वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली, सुख, समृद्धि की कामना की

टिहरी। वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीला साहिब गुरुद्वारा बौराडी नई टिहरी में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली, सुख, समृद्धि की कामना की।

मंगलवार को एक दिवसीय जनपद टिहरी भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने टीला साहिब गुरुद्वारा में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन वीर बाल दिवस एक स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर बाल सहजादों को याद करने का कार्य किया।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, अध्यक्ष टीला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इकबाल, संरक्षक राकेश लाम्बा आदि मौजूद रहे।

तत्पश्चात् मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गणेश चौक से प्रतापनगर इण्टर कॉलेज मैदान तक लगभग 2 किमी लंबे विशाल रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता ने स्थानीय पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने हज़ारों की संख्या में नई टिहरी पहुँचे स्थानीय जनता, महिला स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं इस भव्य अभिवादन के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *