पौड़ी। आयकर विभाग द्वारा जनपद के समस्त आरहण वितरण अधिकारियों के साथ टी0डी0एस0 की जागरूकता को बढ़ाने के लिए 22 दिसम्बर, 2023 को सेमिनार/आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने समस्त आरहण वितरण अधिकारियों को आयकर विभाग द्वारा ऑडिटोरियम पौड़ी में टी0डी0एस0 की जागरूकता को बढ़ाने हेतु सेमिनार/आउटरीच कार्यक्रम में समय पर प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं। आयोजित सेमिनार/आउटरीज कार्यक्रम ऑडिटोरियम पौड़ी में 22 दिसम्बर, 2023 को 11ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा।