देहरादून। जल शक्ति अभियान (कैच द रेन) के अर्न्तगत जनपद देहरादून में विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यों का निरीक्षण केन्द्रीय नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं डा. शशिकान्त सिंह वैज्ञानिक केन्द्रीय भूजल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।
निरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस उनके समक्ष जिला प्रशासन, रेखीय विभागो के अधिकारियों एवं जिले मे उक्त अभियान हेतु नामित नोडल अधिकारी आर. एस. गुसाई अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड विकासनगर द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन केन्द्रीय नोडल अधिकारियों द्वारा जनपद अर्न्तगत विभिन्न विभागों द्वारा वर्षा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु कराये जा रहे कार्यो के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा ग्राम जोगीवाला माफी में अमृत सरोवर योजना के अर्न्तगत निर्मित तालाब, वन विभाग के थानो रेंज के अर्न्तगत कराये गये वनीकरण एवं अन्य कार्यों, लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में कराये गये वर्षा जल संरक्षण कार्य एवं सिंचाई विभाग द्वारा शुक्लापुर भुडडी में कराये गये हैस्को नदी संरक्षणएवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड विकासनगर आर. एस. गुंसाई, पी. के. वर्मा परियोजना प्रबन्धक (अनुश्रवण), आशीष कठैत परियोजना प्रबन्धक (तकनीकी) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं संजीव कुमार सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड विकासनगर उपस्थित रहे। भ्रमण कार्यक्रम में अंतिम दिवस केन्द्रीय नोडल अधिकारी द्वारा सुश्री झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में सभी रेखीय विभागों द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति तथा किये गये निरीक्षण के क्रम में अपना मन्तव्य प्रस्तुत किया गया तथा जल शक्ति अभियान (कैच द रेन) कार्यक्रम में जनपद की प्रगति की सराहना के साथ भविष्य में इस प्रगति को बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।