रुद्रपुर। पुलिस ने सीड्स प्लांट के गल्ले से 11 लाख रुपये गायब करने के आरोप में मिल के मुंशी और उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है। जय प्रकाश अग्रवाल निवासी वार्ड तीन ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया था कि ग्राम खेमपुर में उनका श्रीराम तराई सीड्स प्लांट है। प्लांट में पवन चौहान निवासी किशनपुर, लोकेश पांचाल मुंशी के पद पर कार्यरत थे। मिल का सारा लेन-देन उन दोनों के हाथों में था। बताया कि 23 अक्तूबर को वह जगदम्बा मंदिर नानकमत्ता में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने गए थे। जब लौटकर आए तो गल्ले में किसानों के भुगतान के लिए रखे 11 लाख रुपये नहीं थे। मौके से दोनों मुंशी फरार थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
गुरुवार को एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि पवन सिंह चौहान निवासी ग्राम लीती, कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी किशनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सहयोग करने पर बसन्ती उर्फ बासू नगन्याल निवासी गलाती, धारचूला जिला पिथौरागढ़ को शिव शक्ति विहार फेज-3 हल्द्वानी से मय माल के गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी पवन ने बताया कि गबन की धनराशि में से कुछ सामान खरीद लिया गया है और कुछ रुपये बैंक खातों में जमा किये गए हैं। पुलिस ने 1.48 लाख की नगदी, दो सोने की चेन, दो कान के टॉप्स, एक अंगूठी, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
टीम में एसओ देवेन्द्र गौरव, एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी, एसआई संजय कुमार, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार शामिल रहे।