पौड़ी। थाना पैठाणी से गुमशुदा एक बुजुर्ग को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
बीती 10 नवंबर को एक स्थानीय महिला द्वारा थाना पैठाणी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके ससुर कार्तिक सिंह घर से कहीं चले गए है जो अभी तक वापस नहीं आए है। जिस पर थाना पैठाणी में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे ने उक्त बुजुर्ग को तत्काल बरामद करने के लिए थानाध्यक्ष पैठाणी को निर्देशि दिए।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया और मंगलवार को आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुए गुमशुदा बुजुर्ग कार्तिक सिंह को सिलोली पुल पैठाणी से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।