रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल संकाय की ओर से विश्व रेडियोलोजी दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि रेडियोलॉजी एक वैश्विक क्षेत्र है। इसमें अभ्यासक और अनुसंधानकर्ता मिलकर काम करते हैं। इस अवसर पर रेडियोलोजी दिवस की थीम सेलेब्रेटिंग पेशेंट सेफ्टी पर पैरामेडिकल संकाय में छात्रों की कई प्रतियोगिता कराई गई। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं वर्किंग मॉडल प्रेजेंटेशन, भाषण प्रतियोगिता सम्मिलित थी।
डॉ. वाणी शर्मा ने निर्णायक समिति का कार्यभार संभाला। पोस्टर प्रेजेंटेशन में तस्मिया, जिया, तय्यबा प्रथम, फरहाज, मंतशा द्वितीय स्थान और शोएब, अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में फराज प्रथम, युसरा द्वितीय और मंतशा तृतीय स्थान पर रही। इसके बाद छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. स्वाति, डॉ. तान्या सिंह, महिमा, रोहिणी, अर्पित सिंह और सोहनलाल आदि मौजूद रहे।