भाईचारा समिति , लखनऊ ने देहरादून एक्सप्रेस एवं जनता एक्सप्रेस, कोटद्वार एवं रामनगर के रेल कोचों के पुनः परिचालन करने की मांग की
लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद द्वारा लखनऊ में 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से हुआ। महोत्सव के उद्घाटन के पश्चात “गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति” के सदस्य अशोक असवाल की अगवाई में एक शिष्ट मंडल दल ने CM धामी से भेंट कर लखनऊ में निवास कर रहे उत्तराखंडी प्रवासियों की आवागमन की समस्या जिसमे देहरादून एक्सप्रेस एवं जनता एक्सप्रेस में कोटद्वार एवं रामनगर के रेल कोचों के पुनः परिचालन करने के सम्बन्ध में पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने पत्र का संज्ञान लिया और इस सम्बन्ध में माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री अशिवनी वैष्णव जी से वार्ता करने का आश्वाशन दिया |
कल 3 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री जी से दिल्ली में भेंट कर गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति की समस्यों को माननीय रेल मंत्री जी के समाने रखा जिसके लिए “गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति” ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बहुत-बहुत आभार जताया।
”गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति” ने सीएम धामी का रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर केद्रीय रेल मंत्री से सफल वार्ता पर आभार जताया है। समिति के अध्यक्ष जेपी तिवारी व अशोक असवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में भेंट कर हमारी समस्याओं के हल के लिए ठोस पहल की।
शिष्ट मंडल दल में अध्यक्ष जेपी तिवारी, मुख्य संयोजक धर्मवीर सिंह, अशोक असवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।