देहरादून। पांच नवंबर तक अगर वेतन नहीं मिला तो वन विभाग के उपनल, संविदा व अन्य आउटसोर्स कर्मचारी छह नंवबर से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।
शुक्रवार को वन विभाग संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने पीसीसीएफ को चेतावनी नोटिस भेज दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि पिछले कई महीनों से दिनों से संघ से जुड़े कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। करीब एक माह पूर्व पीसीसीएफ ने अक्तूबर के अंत तक वेतन का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पांच नवंबर तक वेतन नहीं मिला तो छह से वे कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि सभी हटाए गए कर्मचारियों को पूर्व की भांति उपनल आउटसोर्स के माध्यम से यथावत रखने, समस्त कर्मचारियों का वेतन का भुगतान शीघ्र देने,विभाग में उपनल, आउटसोर्स के नए पद सृजित करने सहित कई मांगों पर भी कार्रवाई की जाए।