नई टिहरी। सत्यमेव जयते छात्र संगठन ने नई टिहरी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किये हैं। बुधवार को बौराड़ी में आयोजित बैठक में पीजी कॉलेज नई टिहरी के छात्रसंघ चुनाव के लिए संगठन ने उम्मीदवार घोषित करते हुए बीते वर्षों में कॉलेज में छात्र-छात्राओं के हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश चौहान, पूर्व यूआर प्रदीप रावत, दौलत रावत, विकास शाह, शुभम पाल, अंबुज गुनसोला, शंकर नेगी, प्रकाश राणा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि बीते कई सालों से संगठन से जुड़े छात्र नेता पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव जीतते आए हैं, जिसका प्रमुख कारण संगठन का छात्र हितों के लिए सदैव आगे रहना है।
उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र के लिए संगठन ने अध्यक्ष पद पर एमए प्रथम वर्ष के अमन पंत, उपाध्यक्ष बीएससी तृतीय वर्ष की सुहानी पुंडीर, महासचिव एमएससी प्रथम वर्ष के हितेष भट्ट, सह सचिव बीएससी तृतीय वर्ष के आशीष नेगी, कोषाध्यक्ष बीए प्रथम वर्ष के शुभम श्रीवाण और विवि प्रतिनिधि पद के लिए एमए प्रथम वर्ष के मोहित राणा को प्रत्याशी बनाया है।