विकासनगर। जिला परियोजना समग्र शिक्षा देहरादून के तत्वावधान में चकराता स्थित कैंट इंटर कालेज में विशेष व दिव्यांग बालकों के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। उपकरण प्रशिक्षण शिविर में आठ बच्चों को उपकरण देने के लिए चयनित किया गया, जिन्हें जल्द ही एलिम्को कानपुर की ओर से उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
रविवार को आयोजित शिविर में बच्चों के अभिभावकों को उनकी देखभाल हेतु विशेषज्ञों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही शिविर में उपस्थित 11 में से आठ बच्चों को जरूरी उपकरण देने के लिए चयनित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्या अनिता तोमर, प्रवक्ता जिला समग्र शिक्षा सुरेंद्र दत्त डंगवाल, डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर जिला समग्र शिक्षा गीता फोंदड़ी, बीआरपी चकराता अंजली भट्ट, पीआरओ एलिम्को अमित कुमार, मोहम्मद सलमान, ऑडियोलॉजिस्ट प्रेम शंकर, रितेश, मोहन लाल, रमेश पाल, संदीप पुरोहित, रोहित नेगी, रश्मि बहुगुणा आदि मौजूद रहे।