अल्मोड़ा। घर छोड़कर निकले 02 गुमशुदा बच्चों को द्वाराहाट पुलिस ने काठगोदाम से बरामद किया है। बीते मंगलवार को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उसका 11 वर्षीय पुत्र व भतीजा (13 वर्ष) सुबह 07 बजे के लगभग घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। जिनकी हमने काफी ढूंढ खोज कर ली है लेकिन कुछ पता नही चल पा रहा है, घर पर सभी परिजन काफी परेशान है। मामला नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी का होने पर थाना द्वाराहाट में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। मामला बच्चों की गुमशुदगी से जुड़ा होने पर गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट को शीघ्र बच्चों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करने पर एक स्थान पर दोनों बच्चे पैदल जाते हुए दिखाई दिये। द्वाराहाट पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की फोटो, पहचान डिटेल व सीसीटीवी फुटेज जनपद के सभी थानों, जनपद नैनीताल पुलिस व जीआरपी काठगोदाम को तलाश हेतु भेजे गए। द्वाराहाट पुलिस द्वारा जीआरपी थाना काठगोदाम के सहयोग से दोनों गुमशुदा नाबालिग बच्चों को मंगलवार की रात्रि में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों के गुमशुदा होने पर चिन्तित परिजन बच्चों को सकुशल पाकर काफी खुश हुए उनके द्वारा थाना द्वाराहाट पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
यहाँ थाना द्वाराहाट पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल शेखर पुनेठा आदि शामिल रहे।