हरिद्वार। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर संत समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संरक्षक डॉ.विशाल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा व जिलाध्यक्ष परविंदर पंडित के नेतृत्व में शिवमूर्ति चैक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
इस अवसर पर डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिस तरह से सनातन धर्म व संतों के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। उससे वह आज के रावण बन गए हैं। इसलिए दशहरे अवसर पर हिंदु युवा वाहिनी ने रावण की जगह स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया है। प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा व जिला अध्यक्ष परविंदर पंडित ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी अभद्र टिप्पणियों के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए। यदि वे क्षमा याचना नहीं करते हैं तो सरकार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए। भाजपा नेता सुभाष चंद्र, बाबा मोती राम, राजन राठौड़, अंकित यादव, विक्की मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।