पौड़ी। गुलदार का हमला समझ बीच बचाव करने गए दो स्थानीय युवकों को नेपालियों मजदूरों ने लाठीडंडों से हमला कर घायल कर दिया। बताया कि हमले में दोनों युवकों को सिर पर गहरी चोटें आई हैं। युवकों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
पौड़ी कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि बीते देर शाम पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर बैंग्वाड़ी गांव के समीप रह रहे नेपाली मजूदरों में किसी बात को लेकर जमकर हल्ला हो रहा था। इसी बीच समीप के मल्ली गांव के युवकों ने गुलदार का हमला समझ बीच बचाव करने की कोशिश की। जिस पर नेपालियों ने बिना सोचे समझे युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें मल्ली निवासी राकेश कुमार व अमन के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।