पौड़ी। वन संरक्षक गढ़वाल पंकज कुमार ने पौड़ी रेंज के केवर्स से झंड़ीधार, बुवाखाल, अदवाणी से रानीगड तक पैदल ट्रेक का निरीक्षण किया । वन संरक्षक पंकज कुमार ने इसके साथ ही गहड गांव पहुंचकर पंचायत घर में ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने वन्य जीवों से आ रही दिक्कतों से निजात दिलाने की बात कहीं। पंकज कुमार ने बताया कि जगह जगह से गुलदार के सक्रिय होने व रिहायसी इलाकों में गुलदार को देखे जाने की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग सतर्क है। गुलदार जिन जगहों पर अधिक देखा जा रहा है या बार बार सक्रिय हैं, ऐसे स्थानो को चिह्नित किया गया है। उप वन संरक्षक गढ़वाल वन प्रभाग स्वप्निल अनिरुद्ध ने ग्रामीणों से कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।