रुद्रपुर। विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों के साथ 17-17 लाख की ठगी की गई। दोनों ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अलग-अलग पत्र दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। व मल्सी निवासी बलजिन्दर सिंह पुत्र हरदेव सिंह और मन्जीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने कोर्ट में अलग-अलग दिए पत्र में कहा कि अप्रैल 2023 में उनके रिश्तेदार बहेड़ी निवासी दलबीर सिंह के दोस्त सिमरजीत कौर, सतिन्दर पाल सिंह और अमनदीप कौर रुद्रपुर उसके घर आए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका नजदीकी मित्र का पीलीभीत में बहुत बड़ा इमीग्रेशन कार्यालय है और वह लोग भी एजेन्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसमें विदेश जाने में 15 लाख रुपये लगते हैं। इस पर उन्होंने 15 लाख रुपये दे दिए। इसके कुछ दिनों बाद पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि कागजात के साथ दो लाख-दो लाख रुपये और मांगे। वहीं माह भर बीतने के बाद भी विदेश नहीं भेजा गया। इस पर उन्होंने सतिन्दर और दलबीर से रकम वापस मांगी। आरोप था कि इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में पांच सितंबर को पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इसके बाद 14 सितंबर को कोर्ट में पत्र दिया गया। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी दलबीर सिंह, सिमरजीत कौर, सतिन्दर पाल सिंह और अमनदीप कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।