चमोली। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रोहिड़ा की पीटीए की बैठक अध्यक्ष उत्तम सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अटल उत्कृष्ट राइंका रोहिड़ा की संबद्धता सीबीएससी बोर्ड के बजाय पूर्व की भांति उत्तराखंड़ बोर्ड से करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में अभिभावकों ने कहा कि दूर दराज का विद्यालय होने के कारण अंग्रेजी माध्यम से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है। बैठक में प्रधानाचार्य दिव्या नेगी, एनके आर्य, बीएस ग्वाल,देव सिंह राणा, विमला देवी, राजेन्द्र कुमार,कमला देवी आदि कई अभिभावक मौजूद रहे।