श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में अहम निर्णय लिए गए। बैठक में मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाने के लिए तैयार की गई नियमावली अनुमोदित की गई। इसके अलावा के 75 शोध छात्रों की उपाधि का अनुमोदन भी किया गया। साथ ही यूजीसी के मानकों के तहट राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को पीएचडी में प्रवेश परीक्षा से छूट दिए जाने के निर्णय पर भी मुहर लगी। उन्हें साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी में प्रवेश मिलेगा। गढ़वाल विवि श्रीनगर के एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बोर्ड ऑफ स्टडीज एवं स्कूल बोर्ड की बैठकों की अनुशंसाओं, 1 परिनियम एवं 16 अध्यादेश, 75 से अधिक शोध छात्रों की उपाधि का अनुमोदन किया गया। विवि के उप कुलसचिव डा. संजय ध्यानी ने बताया कि गढ़वाल विवि में पहली बार मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाने के लिए नियमावली तैयार हुई है। उन्होंने बताया कि नियमावली में दान, अनुबंध, उसका निस्पादन, फंड के रख-रखाव को लेकर विस्तृत रुप में प्रत्येक पहलु को बारीकी से रखा गया है। शोध उपाधि पर अध्यादेश, अनुशासन समिति, विवि के अधिकारियों के नियुक्ति व सेवा नियमो से जुड़े अध्यादेश सहित 16 अध्यादेशों के प्रस्ताव भी पारित हुए।
बैठक में विवि के प्रतिकुलपति प्रो. आरसी भट्ट, कुलसचिव डा. धीरज शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर नेगी आदि मौजूद रहे।