ऋषिकेश। शहर से दो माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग को एसओजी देहात की टीम ने यूपी के मेरठ से बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी कार्यालय के मुताबिक इसी साल छह अगस्त को एक शख्स ने 17 साल की बेटी के लापता होने की शिकायत दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग की तलाश के लिए प्रयास तेज किए। लेकिन उत्तराखंड और यूपी में कई जिलों की खाक छानने के बाद भी पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी तक प्रकरण पहुंचने के बाद उन्होंने एसओजी देहात की टीम को नाबालिग की खोजबीन का जिम्मा सौंपा। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना की मेरठ स्थित ग्राम कुंडा से नाबालिग को एक युवक के साथ बरामद किया। दोनों गांव में एक चेन बनाने की फैक्ट्री में काम करते मिले। युवक की पहचान अरविंद पुत्र स्व. धर्मपाल सैनी निवासी ग्राम कुल्हेड़ा, नारसन, रुड़की, हरिद्वार के रूप में हुई।
उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी पर देहरादून पुलिस की सराहना की है।