देहरादून। सोशल मीडिया साइटों पर विदेशी बन दोस्ती करने और इसके बाद साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो आरोपी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपी विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खातों में 33 लाख रुपये इस तरह जमा कराए जाने की जानकारी मिली है। इनमें 15.71 लाख रुपये हरिद्वार जिले लक्सर क्षेत्र निवासी व्यक्ति से ठगे गए।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली लक्सर में राजकुमार निवासी वार्ड संख्या पांच, लक्सर ने पिछले साल केस दर्ज कराया। कहा कि फेसबुक पर कैथोलिक नन बताने वाली महिला ने दोस्ती हुई। फिर उससे व्हाट्सएप के जरिए भी चैट होने लगी। एक दिन उसने झांसा दिया कि वह राजकुमार को कीमती घड़ी, आईफोन 13, आई पैड, एप्पल का लैपटॉप, सोने की माला और पचास हजार डॉलर भेज रही है। इस तरह पार्सल भेजने की रशीद पीड़ित को भेजी। इसके कुछ दिन बाद पीड़ित को फोन आने शुरू किए। कहा गया कि वह एयरपोर्ट से बोल रहे हैं। विदेश से आया सामान कस्टम में फंसने का झांसा देकर पीड़ित से अलग-अलग झांसे में कुल 15.71 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लिए गए। मामले में लक्सर कोतवाली में केस दर्ज हुआ। जिसे जांच के लिए साइबर क्राइम थाने भेजा गया। यहां इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज ने जांच की। जांच में पता लगा कि बहराइच, यूपी में मौजूद लोग इस ठगी में शामिल हैं। वहां दबिश देकर पुलिस ने शिवम तिवारी (22) पुत्र मुल्कराज तिवारी निवासी फकरपुर और रामनरेश (23) पुत्र मिलाल निवासी परसीपुरवा थाना मुर्तीआ जिला बहराइच, यूपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने वारदात में जिन खातों में रकम जमा कराई गई उनकी 14 चैकबुक, छह पासबुक, छह एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, आधार कार्ड और पेनकार्ड बरामद किया गया। खातों की ट्रांजेक्शन में पता लगा कि पिछले कुछ समय में आरोपियों ने इस तरह अपने बैंक खातों में 33 लाख रुपये जमा करवाए।