नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की ओर से जारी सर्वे में गोल्ड बैंड हासिल किया है। एमएचडब्ल्यू रैंकिंग 2023 के तहत आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल किसी संस्थान को भलाई, उत्कृष्टता, परिसर समुदाय के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने एवं प्रतिबद्धता और समर्पण के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है।
यह जानकारी देते हुए श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि वर्ष 2023 में राज्य का एकमात्र संस्थान है जिसे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के कल्याण में उत्कृष्टता के लिए पूरे भारत में गोल्ड बैंड में रैंक प्रदान कर उत्कृष्ट सेवा का प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। यह प्रमाण पत्र कैम्पस जीवन के लिए एक शीर्ष संस्थान बनने की दिशा में उत्कृष्टता के क्षेत्र में प्रदान किया गया है। जो विश्वविद्यालय के लिए एक कुलपति हैं। इसके लिए कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह के विजन का भी अहम योगदान रहा है। पूर्व में विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए डायमंड बैंड (ग्रेड ए प्लस) की रैंकिंग प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतारने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय राज्य का एकमात्र संस्थान है जिसे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के कल्याण में उत्कृष्टता के लिए पूरे भारत में गोल्ड बैंड प्राप्त हुआ एवं उत्कृष्ट सेवा का प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. जोशी ने कर्मचारियों-अधिकारियों को सामूहिक प्रयास के लिए बधाई दी।
उपलब्धि पर कुलसचिव केआर भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो वीपी श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी प्रवीण बडोनी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा बीएलआर्य, डा हेमन्त बिष्ट, सहायक कुलसचिव देवेन्द्र सिंह रावत, हेमराज चौहान, सुनील नौटियाल, निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह आदि ने कुलपति प्रो जोशी को बधाईयां दी है। विश्वविद्यालय के पं लमो शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो एमएस रावत, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो हितेन्द्र सिंह सहित समस्त संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय को आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिग में गोल्ड बैंड हासिल करने पर बधाईयां प्रेषित की हैं।