कोटद्वार। पौड़ी पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगी पीड़ित पांच व्यक्तियों के खातों से 3.88 लाख रू. की ठगी रकम को वापस दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।
वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीके अपनाकर आमजन को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जिस कारण कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक साक्षी पुण्डीर निवासी श्रीनगर, पौड़ी गढवाल के खाते से कटी 2,46,000रू. में से 2,00,000 रू., मानपुर निवासी गौरव नेगी के खाते से कटे 1,48,227रू. में से 1,00,200रू., विश्वनाथ, निवासी रिखणीखाल के खाते से कटे 48,000 रू. शत प्रतिशत, मौ. शादिक, निवासी-जिला परिषद मार्केट के खाते से कटे 24,000रू. शत प्रतिशत और सौरभ रावत, निवासी-किंकालेश्वर मार्ग शिवपुरी मोहल्ला, पौड़ी गढवाल के खाते से कटे 15000रू. की धनराशि शत प्रतिशत आवेदक के खाते में वापस करवाई गई। इस पर आवेदकों ने साइबर पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।
वहीं पुलिस की ओर से आम जन को आनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने पर जागरूक भी किया जा रहा है।