अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी चौकी एनटीडी बिशन लाल, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा संयुक्त पुलिस टीम को साथ लेकर अल्मोड़ा के सल्ला क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध भांग को नष्ट किया गया। ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए अपने आस-पास उगी भांग को स्वंय नष्ट करने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु जागरुक किया गया।
यहाँ पुलिस टीम में प्रभारियों के साथ कांस्टेबल इंद्र कुमार, सूरज प्रकाश, खुशाल शामिल रहे।