नई टिहरी। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के टिहरी जिले के विभिन्न कस्बों में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया गया। रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगरपालिका नरेन्द्रनगर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सामुदायिक भवन नगर के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री और नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पालिका चंबा में अध्यक्ष सुमना रमोला,नपं गजा में मीना खाती, नपं घनसाली में शंकरपाल सजवाण, नपं चमियाला में ममता पंवार, नपं लंबगांव में भरोषी देवी रागड़ के नेतृत्व विभिन्न जगहों पर कर्मचारियों और लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलावा कॉलेजों,स्कूलों और विभिन्न संगठनों ने अपने अपने कस्बों में स्वच्छता अभियान चलाया।
लंबगांव नौघर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनएसएस इकाई ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही विभिन्न जगह जगह रैलियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एसडीएम देवेंद्र नेगी, ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, डॉ.शुभम उनियाल, रेंजर विवेक जोशी,राजेंद्र खाती, जगजीत नेगी, देवी सिंह पंवार, विनोद चौहान, रतन सिंह रावत, दिनेश प्रसाद उनियाल, दिलबीर रावत, गजे सिंह नेगी,युद्धवीर राणा, कैलाश चंद्र सेमवाल, सौरभ रावत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।