नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को बार सभागार में सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। वहीं न्यायमूर्ति धूलिया को भी सम्मानित किया गया। साथ ही उच्च न्यायालय बार की एक वेबसाइट भी लांच की गई। कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पीसी पंत ने ऑनलाइन संबोधित किया।
शुक्रवार को हाईकोर्ट बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने 29 ऐसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया, जिन्होंने 45 वर्षों से अधिक समय से इस पेशे को सेवा दी है। इससे पूर्व न्यायमूर्ति धूलिया के बार सभागार पहुंचने पर वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, लोकेंद्र डोभाल, बीडी उपाध्याय, पुष्पा जोशी, टीए खान, केपी उपाध्याय, एमसी कांडपाल, देवेंद्र पाटनी, जेके जैन आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी समेत अन्य न्यायाधीशों का स्वागत करते हुए बार की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने न्यायमूर्ति धूलिया का जीवन वृत्त भी पढ़ा और उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट बार का गौरव बताया। कहा कि न्यायमूर्ति उत्तराखंड हाईकोर्ट बार से सुप्रीम कोर्ट के जज के पद तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजीव बिष्ट ने किया।
ये हुए सम्मानित: अधिवक्ताओं में सबसे अधिक उम्र के प्रदेश के प्रथम महाधिवक्ता एलपी नैथानी, अधिवक्ता महेश लाल साह, पीताम्बर मौलेखी, गंगादत्त जोशी, भुवन चंद पांडे, भोलादत्त जोशी, जगदीश चंद बेलवाल, वीके कोहली, सुखपाल सिंह पंवार, रमेश चंद आर्या, मानसिंह बिष्ट, डीके शर्मा, केके साह, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, आरपी नौटियाल, बिन्देश गुप्ता, पीसी मौलेखी, हरिशंकर कंसल, बीडी कांडपाल, अर्चना, बीपी नौटियाल, भूपेंद्र सिंह, घनानंद जोशी, जेपी जोशी, एमसी पांडे, प्रभात पांडे, सुधीर कुमार को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी, वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, शासकीय अधिवक्ता गजेंद्र सिंह संधू, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चन्द्रशेखर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, रमन साह, पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून, प्रभाकर जोशी, रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव सौरभ अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास कुमार गुगलानी, शीतल सेलवाल, मयंक पांडे, पीसी पेटशाली, मनी कुमार, प्रशन्ना कर्नाटक, तेजस्वनी सागर, गुरवाणी सिंह, दिग्विजय सिंह, कांतिराम, कौशल पांडे आदि।