रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खटीमा के आठ बच्चों ने मैडल जीते हैं। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 23 से 24 सितंबर को संपन्न हुई प्रतियोगिता में 13 जिलों से एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन तथा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कराई। विभिन्न खेल विधाओं में खटीमा एथलेटिक्स अकादमी के छात्र-छात्राओं ने आठ मेडल अर्जित किए हैं। इसमें तीन गोल्ड पांच सिल्वर मेडल प्राप्त किए और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता जम्मू और कोयंबटूर तमिलनाडु में संपन्न होगी।
खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती ने बताया की नीतू चन्द अंडर-18 बालिका वर्ग गोल्ड मेडल ट्रिपल जंप सिल्वर मैडल लॉंग जंप, वेदांत सिंह कन्याल गोल्ड मेडल हैमर थ्रो अंडर-16 बालक वर्ग में, मिहिर मनराल गोल्ड मेडल हैमर थ्रो, आयुष चंद सिल्वर मेडल हैमर थ्रो, मोहनी पोखरिया सिल्वर मेडल डिस्कस थ्रो, अभय सिंह धौनी ने सिल्वर अंडर-18 बालिका वर्ग में प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी खटीमा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो की उत्तराखंड खेल विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस अवसर पर खेल विभाग ऊधम सिंह नगर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।