पौड़ी। दुर्गम स्कूलों में तैनात वे एलटी शिक्षक अभी रिलीव नहीं किए होंगे, जिन्होंने सुगम में आने से मना किया है और इसके लिए विभाग को अपना प्रत्यावेदन भी दिया है। बीते जून महीने में अकेले गढ़वाल मंडल में शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों में करीब 700 तबादले किए गए थे। इन तबादलों को लेकर दुर्गम में तैनात मंडलभर से 92 शिक्षक ऐसे थे जो दुर्गम में ही सेवा देने की इच्छुक थे और उन्होंने सुगम स्कूलों में न भेजे जाने को लेकर विभाग को अपने प्रत्यावेदन सौंप थे। शिक्षकों को प्रत्यावेदन देने के लिए अगस्त तक का समय दिया गया था। अपना प्रत्यावेदन देते हुए इन शिक्षकों ने दुर्गम में ही तैनात रहने की मंशा जाहिर की।
एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी ने बताया कि ऐसे करीब 92 शिक्षकों के प्रत्यावेदन मिले हैं। कुछ शिक्षकों ने अपने प्रत्यावेदन निदेशालय भी भेजे है। इन प्रत्यावेदनों को लेकर अभी शासन स्तर पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। ऐसे में उन एलटी शिक्षकों को जिन्होंने दुर्गम में ही सेवा देने की मंशा जाहिर की है, उन्हें अभी रिलीव न करने और यथावत स्थिति बनाने के लिए कहा गया है। हालांकि एडी ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही शासन का निर्णय आ जाएगा। इसके बाद इस बाबत कदम उठाएं जाएंगे। तबादला एक्ट में यदि कोई शिक्षक दुर्गम में ही सेवा देना चाहता है तो ऐेसे शिक्षकों को छूट का प्राविधान है। यह बात दीगर है कि ऐसे में दुर्गम स्थानों में जगह खाली नहीं मिल पाने के कारण सुगम से दुर्गम की तैनाती को लेकर पेंच फंस सकता है।