1.44 लाख की स्मैक के साथ 02 युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में एसओजी व एएनटीएफ टीम ने 14.42 ग्राम स्मैक के साथ 02 युवकों को पकड़ा है। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एसओजी तथा एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद की एसओजी व एएनटीएफ टीम द्वारा सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान अल्मोड़ा एडम्स स्कूल के पास वाहन बुलेट संख्या- यूके01- 4282 में सवार अभियुक्त शौर्य पाण्डे (30 वर्ष) पुत्र नन्द किशोर पाण्डे, निवासी बिरौड़ा, कौसानी, जनपद बागेश्वर के कब्जे से 10.12 ग्राम स्मैक व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू तथा अभियुक्त अंकित सिंह (24 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह, निवासी एनटीडी, अल्मोड़ा के कब्जे से 4.30 ग्राम स्मैक कुल 14.42 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व स्मैक तस्करी में प्रयुक्त वाहन बुलेट को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि स्मैक रुद्रपुर से खरीद कर ऊँचे दामों में पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने के उद्देश्य से ला रहे थे। विवेचना के दौरान उक्त तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बरामद स्मैक की कीमत एक लाख, चौवालीस हजार, दौ सौ रुपये आंकी गई है।

यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय सिंह नेगी, कांस्टेबल राकेश भट्ट, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल मो. यामीन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *