ऋषिकेश। हर्रावाला स्थित दून एन्क्लेव में दिनदहाड़े बंद घर से लाखों रुपये की नगदी और जेवरात की चोरी में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से साढ़े चार लाख रुपये और सोने के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक देहरादून में भी आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने रविवार को डोईवाला कोतवाली में चोरी की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने रुड़की स्थित ईदगाह चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 23 जुलाई को दून एन्क्लेव में अंशुल मिश्रा के घर से नगदी और जेवरात चोरी किए थे। उनकी पहचान मुकर्रम पुत्र छोटा निवासी रामपुर, गंगनहर, रुड़की और हाल निवासी बढ़ेडी राजपूताना, बहादराबाद, शमीम उर्फ खली पुत्र इलियास निवासी रामपुर कब्रिस्तान, गंगनहर, रुड़की और ज्वेलर इबादत्त उल्ला पुत्र हैदर अली निवासी मोहल्ला सती, सिविल लाइन, रुड़की के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया आरोपी मुकर्रम से दो लाख रुपये और सोने के गहने, शमीम से ढ़ाई लाख रुपये और जेवरात तथा ज्वलेस इबादत्त उल्ला से भी जेवरात मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाट बाजार के दिन पहले वह बंद घरों की दिन में रैकी करते थे और दिनदहाड़े ही वह बंद घरों को निशाना बनाते थे। बताया कि पुलिस टीम को यह कामयाबी एसओजी देहात की सहायता से मिली है।