डीडीहाट में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना जारी

पिथौरागढ़। नगर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगें उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।

शुक्रवार को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने आंदोलनकारियों के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न चिकित्सक हैं नहीं ही अन्य सुविधाएं, बावजूद इसके सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि आज तक क्षेत्र की जनता इलाज के लिए दूसरे शहरों के अस्पतालों पर निर्भर है। लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों मील का सफर तय करना पड़ता है। इससे उन्हें आर्थिक हानि तो होती ही है, जान पर संकट भी बना रहता है।

आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा तो आंदोलन पर डटे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *