कोटद्वार। नागरिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बेस अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक जिम्मेदार हैं।
इस संबंध में मंच की मासिक बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अस्पताल में आधुनिक मशीनों के होने के बाद भी मशीनों को चलाने के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति नहीं की गई है। इस कारण मशीनें में जंग लग गया है। मशीनों को चलाने के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति की जानी चाहिए। कहा कि कोटद्वार से जयपुर के लिए रात्रि रेल सेवा आरंभ करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। साथ ही मंच ने क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत करने, कोटद्वार-कण्वाश्रम मोटर मार्ग को सुधारने, कोटद्वार से दिल्ली के लिए रोडवेज की एसी बस चलाने और दिल्ली के लिए रात्रि बस सेवा आरंभ करने की मांग भी की।
बैठक में अध्यक्ष सीपी नैथानी, अतुल भट्ट, गोविंद डंडरियाल, राकेश अग्रवाल, एसएन नौटियाल, राकेश लखेड़ा, सुबोध देवरानी, महावीर सिंह, देवव्रत काला, राजेंद्र पंत, हरीश चंद्र भदूला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।