पौड़ी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लेंसडॉन ममता चौहान नेगी ने बताया कि आगामी 04 सितम्बर, 2023 को प्रशिक्षण एवं औद्योगिक संस्थान, दुगड्डा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में आई0टी0आई0 पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होल्डरों हेतु अवसर उपलब्ध रहेगें, जिसमें मुख्यतः बजाज ऑटो लिमिटेड, टाटा मोटर्स लि० द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
उन्होंने बताया कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता, सेवायोजन पंजीयन कार्ड, मूल निवास/स्थाई निवास, आधार कार्ड की मूल व छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो लाना अनिवार्य है। कहा कि अभ्यर्थी रोजगार मेले के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 8410015095, 9411147091 पर सम्पर्क कर सकते हैं।