रुद्रपुर। समाज आटोमोटिव कारखाने द्वारा अवैध तरीके से निकाले गए कई स्थाई मजदूर रक्षाबंधन पर्व पर भी कार्यबहाली की मांग पर सड़कों पर डटे रहे और अंबेडकर की मूर्ति पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया।
समाज ऑटोमोटिव कारखाने द्वारा निकाले गए मजदूरों की यूनियन अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल ने कहा कि समाज ऑटोमोटिव मालिक और प्रबंधन ने श्रम कानूनों को ताक पर रखकर हम मजदूरों को बिना किसी वैद्य प्रक्रिया के निकाल दिया। जिला प्रशासन और श्रम विभाग भी हमारा साथ नही दे रहा है। 4 माह से अधिक हो चुके है मजदूरों को बेरोजगार किए हुए लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही। अधिकांश मजदूरों की हालत यह है कि वे रक्षाबंधन जैसा मुख्य पर्व तक नही मना पा रहे हैं। ऐसी स्थितियों में मजदूरों ने अंबेडकर की मूर्ति पर रक्षाबंधन का धागा बांधकर ही पर्व मनाना ।
इस दौरान केशव प्रसाद, ललित रावत, जयशंकर सिंह, सत्यपाल, जीवन राम, हरीश, शैलेंद्र सिंह, हारून , धर्मेंद्र पटेल, जगदंबिका प्रसाद,दिनेश चंद्र आदि श्रमिक उपस्थित रहे ।