अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस ने 02 तस्करों को 300 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
सीओ रानीखेत, सीओ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा शनिवार 26 अगस्त को पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-06पी-1500 स्विफ्ट डिजायर को चेक करने पर वाहन में सवार 02 युवकों जोधवीर सिंह व सुखविन्दर सिंह के कब्जे से 30 छोटी-छोटी पन्नियों में कुल 300 ग्राम अफीम बरामद करते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में धारा-8/18/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। बरामद अफीम की कीमत 51 हजार बताई गई है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में अफीम बदायूं, यूपी से खरीद कर लाना बताया जिसे वे मरचूला व मोहान टूरिस्ट क्षेत्रों में ग्राहकों को तलाश कर ऊँचे दाम में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लाए थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त जोधवीर के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के 02 मुकदमे पंजीकृत हैं। दोनों अभियुक्त काशीपुर यूएस नगर के रहने वाले हैं।
यहाँ पुलिस टीम में थाना भतरौजखान से थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र बिष्ट, हैड कांस्टेबल आनन्द त्रिपाठी, कांस्टेबल नीरज पाल, कांस्टेबल संदीप मलिक शामिल रहे।