देहरादून। एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर एक ड्रग स्मगलर को 56 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गुरुवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान आशीष सिंघल निवासी रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून के रूप में हुई। जिसे सामुदायिक भवन मोथरावाला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 163 ग्राम कीमत करीब 54 लाख रुपए की स्मैक और 63 हजार 490 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। साथ ही आरोपी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है और ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को सप्लाई करता है। जबकि पहले भी कोतवाली देहरादून से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। आरोपी स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है। आरोपी से बरामद रकम भी सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।
सएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखंड के सभी जिलों में निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। साथ ही एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।