श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में बिड़ला परिसर गेट पर पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र भेजा।
इस दौरान छात्र संघ पदाधिकारियों ने कहा कि सीयूईटी के कारण उत्तराखंड के छात्रों को केंद्रीय विवि में प्रवेश सबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीयूईटी में उत्तराखंड के छात्रों को एनआईटी की तर्ज पर 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने या सीयूईटी को रद्द किए जाने की मांग की।
धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, उपाध्यक्ष रोबिन असवाल, सचिव सम्राट राणा व छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने कहा कि विवि प्रशासन छात्र हित की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जिसके कारण छात्रों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
दूसरी ओर विवि के प्रशासनिक भवन गेट पर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे जय हो छात्र संगठन के कार्यकर्ता कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल,पुनीत अग्रवाल, वीरेंद्र बिष्ट, सौरभ रावत, मयंक बिष्ट, नरेंद्र रावत, दीपक टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड के छात्रों को प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण, रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश एवं पीजी छात्रों को 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मांगों की उपेक्षा करना विवि प्रशासन को भारी पड़ेगा।
मौके पर अमन जग्गी, कौशल, गोलू, रितिक, नीरज, राहुल ममगाईं, कुलदीप असवाल, रोहित, अरविंद, हिमांशु, आशीष, अनामिका, तानिया, अस्मिता, इशिता, भानु, रक्षित, आलोक, निकिता, काव्या, दीपक, अमित रतूड़ी, अक्षांश, सक्षमआदि मौजूद रहे।