हरिद्वार। डीएम हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान डीएम हरिद्वार धीराज सिंह ने जन समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन की सभी अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए। वही डीएम हरिद्वार ने कहा कि जिन घोषणाओं में बजट स्वीकृत हो चुका है उन्हें कार्य शीघ्रता से शुरू कराया जाए। साथ ही जिन घोषणाओं का अभी कार्य होना बाकी हैं। उनकी डीपीआर तैयार कर कार्यवाही अमल में लाई जाए। डीएम हरिद्वार ने मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं को शासन से समन्वय बनाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
वही बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य नगर आयुक्त रूड़की जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक के. एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी के. के गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एस तोमर, अधिशासी अभियंता सिंचाई मन्जू डैनी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।