देहरादून। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित 19 वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। 14 से 17 अगस्त के मध्य देश भर से आये विभिन्न राज्यों के फिंगर स्केटर और स्पीड स्केटर महिला पुरुषों ने विभिन्न आयु वर्ग में भाग लेकर अपना मेडल प्राप्त किया। देश में आईस स्केटिंग के स्तर को ओर अधिक बढ़ावा और सुधार करने की दृष्टि से इस बार राष्ट्रीय खेलों में खासकर फिगर स्केटिंग वर्ग का सटीक तरीके से निर्णय लेने के लिये विदेशी निर्णायक मंडल सदस्यों के साथ देश की एकमात्र आईस स्केटिंग अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, ओलम्पिक स्प्रिट एवार्ड से सम्मानित और एकमात्र महिला राष्ट्रीय जज, निष्ठ पैन्यूली ने भी खिलाड़ियों को अन्तराष्ट्रीय स्तर की फिगर स्केटिंग प्रशिक्षक (कोच) इशिता कपूर और नैतनी पोल्सग्राफ के साथ निष्ठा पैन्यूली ने भी खिलाड़ियों का अन्तराष्ट्रीय स्केटिग यूनियन के प्रतियोगिता हेतु नियमों को बारीकी से समझाया और प्रशिक्षण दिया।
19 वीं राष्ट्रीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट राज्य के खिलाड़ियों को शाबासी देकर आईस स्केटिंग एसोसिएसन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बतलाया कि इस बार प्रतियोगिता में राज्य से कुल छः (6) खिलाडीयों ने भाग लिया और इनमें से भी राज्य में आईस स्केटिंग खेल के मैदान के बगैर ही दो खिलाडीयों ने मैदान मारा और मेडल हासिल किये। आई0एस0यू0 केटेगरी में अपने आयुवर्ग में खेलते हुये कु0 हर्षिता रावतानी ने स्वर्ग और ओपन केटेगरी में खेलते हुये यशस्वी सिंह ने रजत पदक हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर राज्य के विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने देहरादून स्थित अन्तराष्ट्रीय आईस स्केटिंग रिंक को शीघ्र खोलने की घोषणा की है उससे राज्य के खिलाड़ियों सहित समस्त भारत के स्केटिंग खिलाड़ियों में उत्साह भर गया हैं। अब उत्तराखण्ड के खिलाड़ी भी अपने खेल मैदान मे कठोर परिश्रम कर सकेंगे और देश विदेश में अपना और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
इस घोषणा के लिये उन्होंने अमित सिन्हा का आभार प्रकट करते हुये आईस स्केंटिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ शर्मा का भी प्रतियोगिता की सफलता और आईस स्केटिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की ओर किये गये प्रयासों के लिये आभार व्यक्त किया।