नई टिहरी। केंद्रीय विवि एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रों ने विवि कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन पर जानबूझकर छात्रों को प्रवेश हेतु सीयूटी परीक्षा थोपे जाने की बात कही। छात्रों ने पूर्व की भांति मेरिट के आधार प्रवेश की मांग उठाई।
शनिवार को केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के छात्रों ने परिसर के मुख्य गेट पर विवि कुलपति के पुतले के साथ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवाण ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से छात्रों पर प्रवेश के लिये सीयूटी थोपा जा रहा है, जिसके कारण अधिकांश छात्र प्रवेश पाने से वंचित रह रहें हैं। कहा कि विवि के कुलपति की हठधर्मिता के कारण से सीयूटी की परीक्षा हो रही है। छात्रों के प्रवेश के लिये सीयूटी की परीक्षा इतनी दूर आयोजित की जाती है, विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छात्र परीक्षा देने नहीं जा पाते हैं, और प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। कहा विवि की कुलपति की हठधर्मिता का परिणाम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विवि कुलपति से पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिने की मांग की। कहा उनकी मांग पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, छात्रों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। छात्रों ने परिसर निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भी भेजा।
मांग करने वालों में सचिन सजवाण, गोतम मखलोगा, अंशुल भंडारी, नितीश कोठारी, नम्रता मखलोगा राजवीर नेगी,अमन सुयाल आदि मौजूद थे।