पिथौरागढ़। कैप्टन हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एसोसिएशन की ओर से जिलास्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिले भर के बॉक्सरों ने अपना मुक्कों का दम दिखाया।
नगर के टकाना स्थित सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजि प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत में बॉक्सिंग का उज्जवल भविष्य है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने पदक विजेता निकिता चंद, दीपा मेहता, काजल फर्सवाण, कर्निका कठायत, ब्रिजेश टम्टा, करन ऐरी, भूमिका महर, कोमल मेहता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं सहित 209 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया। सब मिनी बालक में वैभव, प्रिंस, देवेश, मयंक प्रणव, मिनी में पारस, आशीष, दिनेश, आदित्य, सौरभ ने स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर में आदित्य,दीपेश, यशराज, प्रियांशु, दीपांशु व जूनियर में जतिन, रवि, विक्रम, अजय, मयंक ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका सब जूनियर वर्ग में नेहा, कंचन, कोमल, हिमानी व यूथ एवं एलीटर में ओम, विवेक, सूरज, तुषार, सूरज ने स्वर्ण पदक जीता।
यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, सभासद दिनेश कापड़ी, जर्नादन वल्दिया, सुरेंद्र बिष्ट, विनीता नेगी, राजेंद्र भाटिया, हेम उपाध्याय, धर्मेंद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।