देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब एक दिन शेष रह गया है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य भर में बनाए गए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बीच दूरदराज के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को भेजने का सिलसिला जारी है।
चुनाव आयोग के अनुसार आज 700 पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया, जबकि कल करीब 11 हजार पोलिंग टीमें रवाना होंगी। प्रदेश में शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए अर्धसैनिक बल की 65 कंपनियां तैनात की गई हैं।
टिहरी से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि आज जिला मुख्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामाग्री के साथ 15 पोलिंग टीम को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कल टिहरी संसदीय क्षेत्र और गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के 6 विधान सभाओं के लिए 948 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।