हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेल बंदी रक्षक परीक्षा-2022 के अंतर्गत शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में 13179 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा का आयोजन 15 अक्तूबर को किया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग की ओर से जेल बंदीरक्षक के पदों पर 10666, महिला बंदी रक्षक के पदों पर 1077, पर्वतीय क्षेत्र के आधार पर जेल बंदीरक्षक के पदों पर 1387 और पर्वतीय क्षेत्र के आधार पर महिला बंदीरक्षक के पदों पर 50 अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित किया गया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जेलबंदी रक्षक परीक्षा के लिए नवंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। 17 अप्रैल से 25 मई 2023 की अवधि के बीच विभिन्न भर्ती केंद्रों पर अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्ष का परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इस परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 के अंतर्गत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का आयोजन 15 अक्तूबर को किया जाएगा।