रुद्रपुर। सीओ सिटी अनुषा बडोला ने कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। रजिस्टरों के ठीक से रख रखाव के भी निर्देश दिए। सबसे पहले मालखाना का निरीक्षण किया गया। इसके बाद बाल मित्र पुलिस थाने की भी स्थित देखी। कार्यालय में रखे रजिस्टरों के सही से रख रखाव के निर्देश दिए।
इस मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई कमाल हसन, एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी, बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल,एसआई जय प्रकाश चन्द्र,एसआई विकास कुमार,एसआई अशोक फर्त्याल, एसआई अशोक कुमार, एसआई उमेश रजवार, एसआई मोहन चन्द्र जोशी, महिला दरोगा नेहा राणा, सीओ आफिस से हेड कांस्टेबल विजय कुमार भारती, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।