रुद्रपुर। कालाढूंगी विधायक वंशीधर भगत ने दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रचंड बहुमत से जीत कर तीसरी बार सरकार बनाएगी। अबकी बार 400 पार के नारे को सफल बनाकर भाजपा अधूरे कार्यों को पूरा करने का कार्य करेगी।
सोमवार को भाजपा नेता किशन गोयल के प्रतिष्ठान पर पहुंचे कालाढूंगी विधायक भगत ने पत्रकार वार्ता की। कहा कि भाजपा सरकार ने धारा 370 हटाने व राम मंदिर निर्माण का अपना वादा पूरा किया। आरोप लगाया कि कांग्रेस को लगता था कि धारा 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दों का अल्पसंख्यक वर्ग विरोध करते हुए सड़कों पर उतरेगा। लेकिन आज का अल्पसंख्यक वर्ग राष्ट्रीय धारा से जुड़ने के लिए उत्सुक है, इसलिए किसी ने विरोध नहीं किया। मोदी सरकार ने कोरोना काल में कीर्तिमान स्थापित किया।
भगत ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मोदी को हटाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं, जबकि वह अपने परिवार में गठबंधन कर नहीं पाए। दावा किया कि चुनाव तक उनका गठबंधन खत्म हो जाएगा। इसके बाद भगत ने पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश पंत के निवास स्थान पर जाकर उनके भाई चंद्रशेखर पंत की पत्नी जया पंत को श्रद्धाजंलि दी। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदनलाल खुराना, मंडी समिति अध्यक्ष कमलेन्द्र सेमवाल, विजय प्रकाश यादव, किशन गोयल, अजयपाल यादव, मनमोहन सक्सेना, विवेक राय, पूरन भट्ट, महेन्द्र पाल, मुकेश कोली, शरीफ मलिक आदि रहे।