देहरादून। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में आगामी जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसकी अंतिम तिथि आगामी 15 अक्तूबर तय की गई है।
सेना के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी में शामिल होने के इच्छुक युवा लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। आवेदन और इससे जुड़ी जानकारी आरआईएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक अपने प्रश्न examcel.rimc@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।